Sunday, May 11, 2014

मेरठ की घटनायें चिंताजनक. राज्य सरकार कठोर कदम उठाये.

लखनऊ- ११ मई, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल ने कल घटित हुई मेरठ की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है. भाकपा ने मांग की है कि इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये. यहाँ जारी एक बयान में भाकपा के राज्य सचिव डॉ. गिरीश ने कहा कि पिछले दिनों मेरठ, मुजफ्फरनगर एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुये दंगों से संप्रदायों के बीच गहरी खाई पैदा होगई थी. इस बीच भाजपा एवं संघ परिवार ने अपने चुनाव अभियान में बड़े पैमाने पर विष- वमन किया और इस खाई को और भी चौड़ा करने का काम किया है. ऐसे गरमाए माहौल में संवेदनशील स्थानों पर कोई भी छोटी घटना भयावह रूप ले सकती है. मेरठ की घटना इसी वातावरण की देन प्रतीत होती हैं. डॉ. गिरीश ने कहाकि घटनास्थल के हालात बताते हैं कि एक विवादित स्थान पर होरहे निर्माण को लेकर पैदा हुई तनातनी को अगर स्थानीय पुलिस- प्रशासन ने सख्ती से हाथ के हाथ दबा दिया होता तो मामला इतना तूल नहीं पकड़ता. पुलिस- प्रशासन की इसी ढिलाई का फायदा उठाते हुये वहां सांप्रदायिक शक्तियाँ सक्रिय होगयीं और वहां खूनी संघर्ष होगया. मेरठ और आसपास के जिलों के तमाम भाजपा नेता वहां जुट गये थे. डॉ. गिरीश ने राज्य सरकार से मांग की है कि वे घटनाओं के जिम्मेदार सभी तत्वों को चिन्हित कर शीघ्र कानूनी कार्यवाही करे. उन्होंने चेतावनी दी है कि चुनाव परिणाम आने पर बौखलाये तत्व ऐसी और भी वारदातों को अंजाम दे सकते हैं अतएव राज्य सरकार को कड़ी चौकसी बरतनी चाहिये. साथ ही प्रदेश की जनता से भी अपील की कि वह सांप्रदायिक तत्वों के उकसाबे में न आये डॉ. गिरीश

No comments: