Saturday, April 26, 2014

बाबा रामदेव तथा भाजपाइयों के भड़कावेपूर्ण बयानों की भाकपा ने कड़े शब्दों में निंदा की.

लखनऊ- २६ अप्रैल २०१४. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल ने कल लखनऊ में बाबा रामदेव द्वारा दलितों, दलित लड़कियों और महिलाओं के प्रति बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियां किये जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है. भाकपा ने बाबा रामदेव एवं भड़काऊ और आपत्तिजनक बयान देने वाले अन्य भाजपाइयों के विरुध्द कठोर कार्यवाही की मांग की है. भाकपा ने रामदेव से दलितों, दलित बालिकाओं और महिलाओं से फ़ौरन माफ़ी मांगने की मांग भी की है. यहाँ जारी एक प्रेस बयान में भाकपा के राज्य सचिव डॉ. गिरीश ने कहाकि अभी तो सत्ता उनकी पहुँच से कोसों दूर है, लेकिन भाजपाई और उसके समर्थक अभी से बौखला गये हैं. इसलिए वे दलितों, दलित बालिकाओं, महिलाओं एवं अल्पसंख्यकों के प्रति अनर्गल और भड़कावेपूर्ण बयानबाजी पर उतर आये हैं. इस क्रम में पहले गिर्राज सिंह फिर प्रवीण तोगड़िया और अब बाबा रामदेव ने घिनौना बयान दिया है. उन्होंने कहाकि राहुल गाँधी और श्री मोदी की पत्नी के सन्दर्भ में बाबा रामदेव ने जो घ्रणित प्रलाप किया है उसे इस बयान में उद्धृत तक नहीं किया जासकता क्योंकि उससे उन सभी तबकों को चोट ही पहुंचेगी जिनके बारे में ये बयान दिए गये हैं. लेकिन ये सभी बयान बेहद आपत्तिजनक हैं और भारतीय सभ्यता और संस्कृति पर सीधा आक्रमण हैं, जिसकी कि भाजपा दुहाई देते नहीं अघाती. लेकिन इन बयानों से दलितों, स्त्रियों, अल्पसंख्यकों तथा समाज के अन्य कमजोर तबकों के प्रति भाजपा के सोच की सच्चाई उजागर होजाती है. भाकपा बाबा रामदेव, प्रवीन तोगड़िया, गिर्राज सिंह एवं ऐसे बयान देने वाले अन्य सभी लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग करती है. साथ ही सभी सभ्य एवं मर्यादित लोगों से अपील करती है कि वे इन बयानों के प्रति अपना विरोध जताएं. डॉ. गिरीश, राज्य सचिव भाकपा, उत्तर प्रदेश

No comments: