Friday, April 11, 2014

भाकपा ने मुलायमसिंह के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की. मुलायम माफ़ी मांगें.

लखनऊ- ११, अप्रेल २०१४—भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल ने श्री मुलायम सिंह यादव के उस बयान की कड़े से कड़े शब्दों में भर्त्सना की है जिसमें उन्होंने बलात्कार जैसे जघन्यतम अपराध को लडकों की छोटी सी गलती करार दिया है और बलात्कारियों को फांसी की सजा का विरोध किया है. इतना ही नहीं सपा सुप्रीमो ने इस कानून को ही बदलने तक की धमकी दे डाली है. यहाँ जारी एक प्रेस बयान में भाकपा के राज्य सचिव डॉ. गिरीश ने कहाकि मुलायम सिंह जैसा व्यक्ति जो देश के सबसे बड़े सूबे, जहाँ बलात्कार भी सबसे ज्यादा होते हैं में शासन कर रहे दल के मुखिया हैं. ऐसे व्यक्ति द्वारा बलात्कारियों के पक्ष में दिए बयान से बलात्कारियों के हौसले और भी बढेंगे और महिलाओं की सुरक्षा और भी खतरे में पड़ जायेगी. भाकपा इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताती है और श्री यादव से स्पष्ट मांग करती है कि वे इस घिनोने बयान के लिए समाज खास कर महिलाओं से अविलम्ब माफी मांगें. भाकपा राज्य सचिव ने कहाकि इस जघन्य अपराध के खिलाफ बने कानून को बदलने का सपना श्री यादव नहीं ही देखें तो अच्छा है. पहले तो वे कानून बदलने की हैसियत में ही नहीं आपायेंगे और ऐसा कदम उठायेंगे तो उन्हें कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ेगा. भाकपा स्वयं ऐसे किसी कदम का पुरजोर विरोध करेगी. डॉ. गिरीश

No comments: