Tuesday, September 17, 2013

बिजली विभाग एवं अन्य विभागों के घोटालेबाजों को कड़ी सजा दिलाये राज्य सरकार. भाकपा

लखनऊ- १७ सितम्बर| भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह गत सरकार के कार्यकाल में बिजली विभाग एवं यू.पी.एस.आई.डी.सी.सहित कई विभागों में हुए घोटालों के दोषियों को चिन्हित कर उन्हें कड़ी सजा दिलाने को ठोस कदम उठाये| यहां जारी एक प्रेस बयान में भाकपा के राज्य सचिव डॉ.गिरीश ने कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में हुये खुलासों से स्पष्ट हो गया है कि गत सरकार के कार्यकाल में बिजली विभाग, यू.पी.एस.आई.डी.सी., मनरेगा, खनन एवं अन्य विभागों में भारी अनियमिततायें एवं बड़े पैमाने पर धांधली हुयी है| इसी तरह आगरा की विद्युत् व्यवस्था को करोड़ों का घाटा उठा कर टोरंट पावर कं. को सौंप दिया गया था| इतना ही नहीं सारे नियमों को ताक पर रख कर एक ही दिन में तकनीकी बिड और वित्तीय बिड पास कर इस कं. को काम का आदेश थमा दिया गया| इससे बड़ी अनियमितता और क्या हो सकती है| भाकपा ने मांग की है कि इस रिपोर्ट के आधार पर संबंधित विभागों के मंत्रियों एवं जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अभियोग चलाया जाये और धन की हानि की भरपाई उनकी निजी सम्पत्तियों से की जाये| साथ ही टोरंट पावर के साथ किये करार को तत्काल उसी तरह रद्द किया जाये जिस तरह यह करार किया गया था| डॉ.गिरीश,राज्य सचिव भाकपा, उत्तर प्रदेश

No comments: