Friday, June 1, 2012

कोसी कलां की घटना लचर कानून-व्यवस्था का परिणाम - भाकपा


लखनऊ 2 जून। मथुरा जनपद के कोसी कलां में कल हुए दंगे और उसमें 2 लोगों के मर जाने की घटना को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदेश की लचर कानून-व्यवस्था का परिणाम बताया है।
यहां जारी एक बयान में भाकपा राज्य सचिव डा. गिरीश ने कहा है कि कोली कलां में कभी भी कोई साम्प्रदायिक तनाव पैदा नहीं हुआ था। पानी के प्रश्न पर झगड़ा प्रदेश में प्रशासन के पंगु हो जाने के कारण बढ़ना शुरू हो गया और उसके बावजूद प्रशासन द्वारा तात्कालिक हस्तक्षेप होने के कारण स्थिति इस हद तक बिगड़ गयी कि उसने साम्प्रदायिक रूप ले लिया। प्राप्त समाचारों के अनुसार दो लोगों की मौत हो चुकी है और तमाम लोग घायल हुए हैं।
भाकपा ने इस घटना को प्रशासनिक असफलता का ज्वलंत उदाहरण बताते हुए कहा है कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था जिस तरह बद से बदतर होती जा रही है, इस तरह की घटनायें आम बात हो सकती हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से प्रशासन को चुस्त-दुरूस्त बनाने और प्रदेश की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की है।


कार्यालय सचिव

No comments: