Sunday, March 9, 2014

भाकपा की उत्तर प्रदेश में लोक सभा की आठ सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की.

लखनऊ/ नई दिल्ली- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी उत्तर प्रदेश में लोक सभा की आठ सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आज नई दिल्ली में सम्पन्न भाकपा की केन्द्रीय कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भाकपा की राज्य कार्यकारिणी द्वारा चयनित सीटों की सूची पर अंतिम मुहर लगादी. इस सूची में दो प्रत्याशी अल्पसंख्यक समुदाय से हैं, जब कि तीन अनुसूचित वर्ग से सम्बंधित हैं. पार्टी ने दो सुरक्षित सीटों के अलाबा गोंडा की सामान्य सीट से भी अनुसूचित प्रत्याशी उतरा है. भाकपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं राज्य सचिव डॉ. गिरीश ने बताया कि भाकपा जिन सीटों पर चुनाव लड़ेगी वे और उन पर लड़ने वाले प्रत्याशी इस प्रकार हैं— घोसी- अतुल कुमार अंजान, बाँदा- रामचंद्र सरस, मछलीशहर(अनु.)- सुभाष चन्द्र गौतम, बरेली- मसर्रत वारसी उर्फ़ पप्पू भाई, राबर्ट्सगंज(अनु.)- अशोक कुमार कनोजिया, मुजफ्फर नगर- नूर अली, गोंडा- ओमप्रकाश, लखीमपुर खीरी- विपनेश शुक्ला . डॉ. गिरीश ने बताया कि भाकपा ने अपनी चुनावी तैयारियों को गति प्रदान करने हेतु भाकपा की उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारणी और काउन्सिल की आपात्कालीन बैठक १३ एवं १४ मार्च को लखनऊ में आहूत की है. डॉ. गिरीश, राज्य सचिव.

No comments: