Monday, February 6, 2017

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र - विधान सभा चुनाव 2017

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र
- विधान सभा चुनाव 2017
देश के सबसे बड़े राज्य - उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार के गठन के लिए 17वीं विधान सभा का चुनाव हो रहा है। प्रदेश की जनता इन चुनावों को स्वतंत्र भारत के इतिहास में एक परिवर्तनकारीमहत्वपूर्ण एवं निर्णायक चुनाव साबित कर सकती है। इसके लिए जरूरी है कि आम मतदाता -
·         जाति-पांतिधार्मिक एवं क्षेत्रीय संकीर्णताओं से बाहर निकल कर अपने बदतर हालातों पर गौर करें;
·         चुनावों के दौरान अपनाये जाने वाले भ्रष्ट तौर-तरीकों से प्रभावित होने से स्वयं को बचायें और इस बात को दिल-दिमाग में बैठा लें कि तात्कालिक संतोष के लिए उसे पांच सालों की कुर्बानी नहीं देनी हैऔर
·         अपने वर्गीय हितों तथा प्रदेश एवं देश के हितों को ध्यान में रखकर चुनावों में अपने कीमती मताधिकार का प्रयोग करना ही सच्ची देशभक्ति है।
प्रदेश की आम जनता का ध्यान इस ओर आकर्षित करना जरूरी है कि आजादी के समय सरकार के पास संसाधन काफी सीमित थे तथा देश ने विकास के ख्वाब देखना भी शुरू नहीं किया था। लेकिन उस वक्त आजादी के बाद स्वतंत्रता संग्राम में अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले हमारे पूर्वजों की पीढ़ी राजनीति में मौजूद थी। राजनीति में चोर-उचक्कोंमाफियाओं और भ्रष्टों की दखलंदाजी नहीं थी। संसाधन विहीनता के उस दौर में हमने सार्वजनिक क्षेत्र को बुलंदियों तक पहुंचाने के रास्ते से स्वतंत्र आर्थिक विकास के रास्ते को चुना था। और हम उस रास्ते पर चले भी। उस दौर में हमने बड़े-बड़े बांध बनायेनए कल-कारखाने लगायेहरित एवं श्वेत क्रान्तियां की और देश जो विकास कर रहा थाउसका फायदा शहरों से लेकर दूर-दराज के गांवों तक की जनता को पहुंचना शुरू हो गया था।
                परन्तु आज हालात बिलकुल उसके उलट हैं। आज जब प्रदेश की जनता 17वीं विधान सभा के लिए वोट डालने की दहलीज पर खड़ी है, अधिसंख्यक जनता आज भी गरीब है। एक गरीब आदमी तो अपनी पूरी कमाई पेट पालने में ही खर्च कर देता है और उसके पास तो बचाने के लिए कुछ होता ही नहीं है फिर भी वह जो कुछ खर्च करता हैउसका 15-20 प्रतिशत उसे केन्द्र एवं राज्य सरकारों को विभिन्न टैक्सों के रूप में देना पड़ता है। जैसे-जैसे यह कमाई बढ़ती हैवैसे-वैसे टैक्सों का बोझ बढ़ता चला जाता है। मध्यमवर्गीय कर्मचारियों पर तो टैक्सों का बोझ 30-35 प्रतिशत से भी ज्यादा है। नए-नए टैक्सों को जनता पर लादा जाता रहा परन्तु जब भोजनशिक्षास्वास्थ्यआवास जैसी सुविधाओं के सवाल उठते हैं तो पूंजीवादी दलों के नेता सरकारों के पास संसाधन न होने का रोना रोने लगते है।
                तब और अब में जो अंतर है वह यह है कि आजादी के बाद के दौर में अपना सब कुछ देश की आजादी के लिए न्यौछावर करने वाले नेता राजनीति में मौजूद थे तो आज राजनीति को कमाई का जरिया बनाने वाले लोग सत्तासीन हो रहे हैं।
                सवाल हैं -
·         लाखों-करोड़ों रूपये चुनाव में खर्च वाले करने लोग जब चुनाव जीत कर सरकार बनाते हैंतो क्या उनसे प्रदेश के विकास की आशा की जा सकती हैऐसे लोग सरकार में आने के बाद चुनाव में लगाये गये धन की न केवल वसूली में जुट जाते हैं बल्कि कई पुश्तों की व्यवस्था भी करने में लगे रहते हैं।
·         भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्तासीन राजनीतिज्ञ बड़ी-बड़ी बातें जुमलों के रूप में उछालते रहते हैं। लेकिन वही पूंजीवादी दल के नेता जब चुनावों के दौरान हवाई-जहाजों और हेलीकाप्टरों से चुनाव प्रचार करने जाते हैंतो उस पर खर्च होने वाला पैसा किस मेहनत की कमाई से आताबता नहीं सकते?
                आम जनता को इन चुनावों के वक्त अपनी आत्मा को टटोलना चाहिए।
                प्रदेश के सबसे बड़े राज्य में 17वीं विधान सभा के चुनावों के वक्त जरूरत इस बात की है कि प्रदेश की जनता चुनावों में यह सुनिश्चित करने के लिए वोट देने जाये कि -
·         उसे प्रदेश के हर मर्दऔरत और बच्चे को भोजन मुहैया कराने के लिए वोट देना है।
·         उसे प्रदेश के हर बच्चे को शिक्षित बनाने के लिए वोट देना है।
·         उसे प्रदेश के हर नागरिक को इलाज मुहैया कराने के लिए वोट देना है।
·         उसे प्रदेश के हर नागरिक को आवास मुहैया कराने के लिए वोट देना है।
·         उसे प्रदेश के हर नागरिक को रोजगार मुहैया कराने के लिए वोट देना है। और
·         उसे प्रदेश के हर दलितदमितउत्पीड़ितमहिला और मजदूर को सम्मान व सुरक्षा दिलाने के लिए वोट करना है। आदि-आदि।
                भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी चुनावों के दौरान जनता का आह्वान करती है कि अपनी जाति-पांतिधर्म और क्षेत्रीय संकीर्णताओं से ऊपर उठ कर मतदान करने से पहले उपरोक्त बातों का ख्याल रखे।
                भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जनता का ध्यान इस तथ्य की ओर भी आकर्षित करना चाहती है कि जातिवादी दल जातियों के उत्थान की बातें जरूर करते हैं परन्तु उसका वर्गीय चरित्र पूंजीवादी और उनका ढांचा भ्रष्टाचार के अर्थशास्त्र पर आधारित है। सत्ता में आने पर न तो इनके द्वारा कोई उत्थान किया जाता है और न ही उनसे जनता ऐसी आशा रखे। इनका ध्येय एक ऐसा कंक्रीटी (मसलन हाईवेपथरीले पार्कमेट्रो आदि का) विकास है जिसमें अधिक से अधिक जनता के पैसे को लूटा जा सके।
                यही हाल साम्प्रदायिक तथा क्षेत्रीय संकीर्णताओं को उभारने वाले दलों का भी है।
                ऐसी राजनीतिक ताकतें सरकार बनाने के बाद प्रदेश और प्रदेश की जनता के समग्र विकास के बजाय सरमायेदारों के सरमाये का विकास करने में लगी रहती हैं क्योंकि इन्हीं ताकतों से उन्हें भ्रष्टाचार के जरिये धन मिलता है। प्रदेश का किसानमजदूरखेत मजदूरनौजवानविद्यार्थीमहिलाओं जैसे समाज के विभिन्न तबकों से इन्हें पांच साल तक कुछ मिलने वाला नहीं होता हैइसलिए ये ताकतें और दल इन तबकों के विकास का कोई ख्याल भी नहीं रखती हैं।
                अस्तु प्रदेश और प्रदेश की जनता के समग्र विकास के लिए अमीरों की अमीरी और गरीबों की गरीबी के विकास के इस खेल को जनता को इस बार रोकना ही होगा।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लक्ष्य
·         17वीं विधान सभा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी तथा वामपंथी दलों की मजबूत उपस्थिति सुनिश्चित करना जिससे वह सत्ता की नीतियों में प्रभावकारी दखलंदाजी की विधाई ताकत हासिल कर सके।
·         वर्तमान विधान सभा चुनावों के जरिये तमाम माफियाओंभ्रष्ट तथा जनविरोधी राजनीतिज्ञों को अगली विधान सभा में प्रवेश को भरसक रोकना।
·         साम्प्रदायिक एवं जातिवादी पार्टियों और ताकतों को भरसक पीछे धकेलना।
·         नेताओं और पार्टियों का विकल्प नेता अथवा पार्टी नहीं हो सकता। अतएव नीतियों का विकल्प तैयार करना।
·         विधान सभा के भीतर नाम मात्र का विपक्ष नहीं अपितु मजबूतजुझारूसंवेदनशील एवं कारगर विपक्ष खड़ा करना।
                भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी उपरोक्त लक्ष्यों को हासिल करने और जनता के हित में निम्न प्रमुख कार्यों को पूरा करने को अपना चुनाव घोषणापत्र जारी करती है:
भ्रष्टाचार के खिलाफ और राजनीति के शुद्धिकरण का अभियान
·         विधान सभा में प्रभावी दखलंदाजी की ताकत मिलने पर भाकपा अन्य वामपंथी दलों के सहयोग के साथ एक विशेषज्ञ आयोग के गठन का काम करेगी जो यह पता लगाये कि टैक्सों की दर अनाप-शनाप बढ़ने के तथा नये-नये टैक्स लगने के बावजूद सरकार को प्राप्त होने वाला धन किस जरिये (परनाले) से निकल जाता है कि सरकार के पास प्रदेश की आम जनता को आवासभोजनस्वास्थ्य और शिक्षा के लिए पैसा नहीं बचता है।
·         विशेषज्ञ आयोग की रिपोर्ट आने के बाद सरकार के संसाधनों के इस भ्रष्ट बहाव को रोकने के लिए उचित तथा तेज मशीनरी और प्रक्रिया को विकसित करना जिससे राजनीति के शुद्धिकरण को अमल में लाया जा सके जिससे सरकारी संसाधनों का उपयोग ऐसे विकास पर खर्च किया जाये जिससे राजनैतिक एवं नौकरशाही का भ्रष्टाचार समाप्त हो सके और सरकारी संसाधनों का उपयोग कंक्रीटी विकास के बजाय प्रदेश और प्रदेश की जनता के वास्तविक विकास पर खर्च करना मुमकिन हो सके।
·         प्रभावी लोकपाल के प्रति भाकपा अपनी प्रतिबद्धता पुनः जाहिर करती है जिसे सभी पूंजीवादी दल कदापि नहीं चाहते।
·         जांच से लेकर मुकदमा चलाने तक सीबीआई सहित सभी जांच एजेंसियों को कार्यगत स्वतंत्रता मुहैया कराना। उन्हें शासक दलों के चंगुल से मुक्त कराना।
·         शहरी सम्पत्तियों में भ्रष्टाचार के पैसे के निवेश को रोकने के लिए शहरी भूमि सीमारोपण कानून को दुबारा लागू किया जायेगा जिसे भूमंडलीकरण-उदारीकरण-निजीकरण के दौर में समाप्त कर दिया गया है। अवशेष शहरी भूमियों का अधिग्रहण कर लिया जायेगा।
·         सोने में भ्रष्टाचार के पैसे के निवेश को रोकने के लिए प्रति परिवार सोने का मालिकाना हक की कानूनी सीमा तय कर दी जायेगी और उससे   अधिक सोना पाये जाने पर सख्त सज़ा दिये जाने का कानून बनाया जायेगा।
·         सीबीआई की तरह एक स्वतंत्र जांच एजेंसी का प्रदेश स्तर पर गठन।
·         सभी स्तरों पर भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती से त्वरित कार्यवाही। भ्रष्टाचार के मुकदमों के त्वरित निस्तारण के लिए विशेष न्यायालयों का गठन।
·         जन-धन के सभी उपयोगों की स्वतंत्र एजेंसी से आडिट आवश्यक करना और उनके सोशल आडिट के लिए कानूनी व्यवस्था।
·         सामाजिक कल्याण योजनाओं के सोशल आडिट की व्यवस्था।
·         राजनैतिक भ्रष्टाचार की एक जड़ - सांसद एवं विधायक निधि को समाप्त करना।
उत्तर प्रदेश का विकास
·         भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ऐसी आर्थिक-राजनीतिक-सामाजिक नीतियों को लागू करेगी जिससे उत्तर प्रदेश के समस्त भौगोलिक क्षेत्रों का समग्रसमान एवं त्वरित विकास हो। शहरी ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी रोजगार का सृजन हो। इस समग्र आर्थिक विकास से ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन रूकेगा तथा विभाजनकारी राजनैतिक शक्तियोंनेताओं और सरकारों की प्रदेश और प्रदेश की जनता को विभाजित करने की सारी विघटनकारी चालबाजियाँ भी ध्वस्त हो जायेंगी। समग्र रूप से विकसित उत्तर प्रदेश में ही इसकी 21 करोड़ जनता का भविष्य सुरक्षित रह सकता है।
विद्यार्थियों तथा नौजवानों के लिये
·         दोहरी शिक्षा प्रणाली की समाप्ति और शिक्षा का राष्ट्रीयकरण। सभी एक जगह पढ़ेंएक जैसी शिक्षा ग्रहण करें।
·         सभी स्कूल/कालेजों में इंटरनेट सुविधा युक्त कम्प्यूटर तथा विज्ञान की प्रयोगशालाओं की स्थापना के साथ वैज्ञानिक शिक्षण को लागू करना।
·         शत-प्रतिशत साक्षरता की दिशा में आवश्यक कदम उठाना। प्राईमरी स्कूलों में ड्रॉप आउट रोकने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य।
·         रोजगार मुहैया कर सकने वाली निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था।
·         मध्यान्ह भोजन योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करना।
·         धर्मनिरपेक्षताराष्ट्रीय एकता तथा प्रगतिशील मानव मूल्यों का संचार करने वाले तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण प्रदान करने वाले पाठ्यक्रमों को तैयार करना।
·         सरकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के रिक्त लाखों-लाख स्थानों पर भर्ती। भर्ती प्रक्रिया को आर्थिक भ्रष्टाचार एवं भाई-भतीजावाद से मुक्त बनाना सुनिश्चित करना। रिक्ति निकले तो नौकरी जरूर मिले की नीति सुनिश्चित करना।
·         छात्रों एवं नौजवानों में खेल के प्रति रूझान पैदा करने के लिए जिलों-जिलों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल-कूद की पर्याप्त सुविधाओं को विकसित करना।
·         बेरोजगारी समाप्ति के लिए रोजगार सृजन के लिए तमाम क्षेत्रों का विकास।
·         मनरेगा के समकक्ष योजना शहरी क्षेत्रों के लिए भी तैयार करना और उसे लागू कराना।
महिलाओं एवं बच्चों के लिये
·         संसद एवं विधायिकाओं में महिलाओं के एक तिहाई आरक्षण का कानून बनवाना।
·         महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों पर कठोरतम कदम उठाना तथा शीघ्र न्याय मुहैया कराने की मशीनरी एवं प्रक्रिया को सुनिश्चित करना।
·         महिलाओं के लिए समान कानूनी अधिकार। समान काम के लिए समान वेतन और विकास के समान अवसर।
·         महिला एवं बाल-कल्याण कार्यक्रमों को सार्वभौमिक बनाना एवं इन योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करना।
·         बच्चों के खिलाफ अपराध पर कठोर कार्यवाही तथा इन अपराधों के लिए सजा में बढ़ोतरी।
·         बालश्रम का उन्मूलन। भ्रूण हत्या और कुपोषण से मुक्ति।
औद्योगिक मजदूरों के लिए
·         मजदूरों के हितों की पूरी दृढ़ता से रक्षा। मजदूरी को विकास का  आधार माना जाना।
·         श्रम कानूनों में मजदूरों के हित में परिवर्तन तथा कानूनों को प्रभावी तरह से लागू करना।
·         मजदूर यूनियन बनाने में अड़ंगे डालने वालों को सख्त सजा दिये जाने के लिए कानून बनाना।
·         विभिन्न उद्योगों के मजदूरों के लिए न्यूनतम मजदूरी के स्तर को जीने लायक मजदूरी में बदलना।
·         हर माह नियत तिथि पर मजदूरी भुगतान की गारंटी।
·         ठेका प्रथा एवं आउटसोर्सिंग की समाप्ति। ठेका मजदूरों को उद्योगों में स्थाईकरण।
·         उच्च तकनीकी कम श्रम से अधिक उत्पादन देती है। अतएव उत्पादन के समकक्ष मजदूरी अथवा श्रम के घंटे कम करना।
ग्रामीण एवं असंगठित मजदूरों के लिए
·         खेत मजदूरों तथा अन्य असंगठित वर्ग के मजदूरों के लिए आवश्यकता पर आधारित न्यूनतम मजदूरीपेंशन और अन्य सामाजिक कल्याण लाभमहिला मजदूरों के लिए समान मजदूरी और प्रसूति सुविधाओं की गारंटी करने वाले कानून को बनाना।
·         हदबंदी के ऊपर की बची जमीन और कृषि योग्य अन्य फालतू जमीनों का भूमिहीनों में वितरण।
·         खेती एवं किसानों के लिए
·         कृषि के विकास को राज्य की अर्थव्यवस्था के विकास की बुनियाद बनाना।
·         मूलगामी भूमि सुधारों पर अमल। कृषि भूमि को कृषि के लिए संरक्षित करने को कदम।
·         राष्ट्रीय कृषि आयोग की सिफारिशोंजिसमें 4 प्रतिशत ब्याज पर ऋण मुहैया कराना शामिल हैको लागू कराने की दिशा में कार्य।
·         भूमि अभिलेखों के सही रखरखावचकबंदी को भ्रष्टाचार मुक्त कराना एवं निर्धारित समय सीमा के अंदर चकबंदी को पूरा करना।
·         किसानों द्वारा खेती में प्रयुक्त सामग्रियों - खादबीजपानीडीजल आदि की कीमतों में कटौती के तमाम उपाय तथा कृषि उत्पादों को लाभ पर बेचने की व्यवस्था (जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्यों को लागत मूल्य के ऊपर तय करना शामिल है) सुनिश्चित कर खेती को लाभदायक बनाना।
·         खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए कृषि में सार्वजनिक निवेश की वृद्धि।
·         सिंचाई एवं जल संरक्षण के लिए उचित योजना बनाना और उसे कार्यान्वित करना।
·         बाढ़ नियंत्रण एवं सूखे की रोकथाम के लिए कदम उठाना। वृक्षारोपण एवं पर्यावरण सुरक्षा के लिए जरूरी कदम।
·         कृषि विज्ञान केन्द्रों के ताने-बाने का विकास जिससे रासायनिक उर्वरकों का उपयोग कम करके फसलों की लागत को घटाया जा सके और कृषि को लाभप्रद व्यवसाय में परिवर्तित किया जा सके।
·         सहकारिता आन्दोलन को मजबूत करना और उसमें व्याप्त नौकरशाही हस्तक्षेप तथा भ्रष्टाचार का उन्मूलन।
·         कृषि के साथ किये जा सकने वाले अन्य कारोबारों - पशु पालनमछली पालनबागवानी आदि के लिए ढांचा विकसित करना और उसके लिए आर्थिक पैकेज की व्यवस्थाजिससे किसानों की आय में वृद्धि हो सके। सामूहिक खेती को प्रमोशनकारपोरेट खेती पर प्रतिबंध।
·         वर्तमान किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण कानून के स्थान पर नया कानून बनाना और उपजाऊ जमीनों के अधिग्रहण पर रोक।
·         यदि आधारभूत ढांचे के लिए कृषि भूमि के अधिग्रहण के अतिरिक्त कोई विकल्प न हो तो भूमि के उचित मूल्य के भुगतान के साथ ही प्रभावित किसान एवं ग्रामीण मजदूरों के पुनर्वास की व्यवस्था - जिसमें अन्यत्र भूमि आबंटन शामिल हैसुनिश्चित करना।
दलितोंआदिवासियों तथा पिछड़ी जनता के लिए
·         रिक्त पड़े आरक्षित पदों पर नियुक्तियां।
·         आदिवासियों के भूमि अधिकारों की रक्षागैर कानूनी ढंग से उनसे ली गयी जमीनों को उन्हें वापस करना।
·         उनके सम्मानस्वाभिमान की रक्षा और समाज की मुख्य धारा में लाने को जरूरी विधाई कदम उठाना।
बुनकरों तथा अन्य दस्तकारों के लिए
·         यू. पी. हैण्डलूम कारपोरेशन को बहाल किया जायेगा जिससे बुनकरों एवं अन्य दस्तकारों के उत्पादों की बिक्री संभव हो सके।
·         बंद कताई मिलों को दुबारा चालू किया जायेगा।
·         बुनकरों एवं दस्तकारों को रियायती दर पर बिजली और सूत मुहैय्या कराना।
·         हथकरघा वस्त्रों तथा अन्य उत्पादों के निर्यात के लिए आधारभूत ढांचा तैयार करना। उन्हें ब्याज मुक्त ऋण दिलाना।
·         दस्तकारी एवं बुनकरी के क्षेत्र में इजारेदार पूंजी के प्रवेश पर प्रभावी प्रतिबंध।
समाचार माध्यमों एवं उनके कर्मियों के बारे में
·         छोटे एवं मध्यम समाचार माध्यमों के विकास के लिए उचित माहौल।
·         मीडियाकर्मियों को वेज बोर्ड के अनुसार वेतन एवं सामाजिक सुरक्षा मुहैय्या कराना।
आधारभूत ढांचा एवं सार्वजनिक क्षेत्र के लिए
·         प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए आधारभूत क्षेत्र को सार्वजनिक क्षेत्र में विकसित करना।
·         बिजली आदि क्षेत्रों में शुरू की गयी निजीकरण की प्रक्रिया को उलटना। अधिकाधिक बिजली उत्पादन सार्वजनिक क्षेत्र में।
·         सार्वजनिक क्षेत्र के बन्द पड़े उद्योगों को पुनः चालू करना।
·         सार्वजनिक क्षेत्र में नौकरशाही-हस्तक्षेप तथा भ्रष्टाचार का उन्मूलन।
·         सार्वजनिक क्षेत्र को स्वाबलंबी बनाना। सभी मार्गों का निर्माण सार्वजनिक क्षेत्र में और उन्हें टोल टैक्स से मुक्त करना।
·         प्रदेश के हर क्षेत्र का औद्योगिक विकास सुनिश्चित करना।
·         कृषि उत्पादों पर आधारित तथा निर्यात-उन्मुख उद्योगों के विकास पर विशेष ध्यान देना।
·         लघु उद्योगों के विकास पर विशेष ध्यान देना।
सार्वभौमिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए
·         सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सार्वभौमिक बनाना और सभी परिवारों को उसके माध्यम से 14 आवश्यक वस्तुओं की रियायती कीमतों पर आपूर्ति जिससे महंगाई पर प्रभावी अंकुश रखा जा सके।
·         गरीबी की रेखा के नीचे जीवनयापन करने वालों के लिए वर्तमान सस्ती दरों पर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को भ्रष्टाचार मुक्त बनाकर हर लाभार्थी को आपूर्ति सुनिश्चित करना।
·         सभी मोहल्लों तथा ग्रामों में सस्ते दामों की दुकानों की स्थापना तथा इस प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार का उन्मूलन।
·         खाद्यान्नों को नष्ट होने से बचाने के लिए पीसीएफ के लिए गोदामों का निर्माण तथा संरक्षण के उपाय।
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के लिए
·         सभी जिला मुख्यालयों पर स्थित जिला एवं महिला अस्पतालों का उच्चीकरण।
·         ब्लाकन्याय पंचायत और पंचायत स्तर पर सरकारी क्षेत्र में बुनियादी चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था।
·         मंडल मुख्यालय पर मेडिकल कालेजों की स्थापना।
·         अस्पतालों में रिक्त चिकित्सकों तथा अन्य कर्मचारियों के रिक्त पड़े पदों को भरा जाना।
·         दस्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों तथा अन्य कर्मचारियों के अतिरिक्त पदों का सृजन।
·         सरकारी अस्पतालों में सभी जांचों तथा दवाईयों की मुफ्त व्यवस्था और उसमें व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करना।
·         स्वास्थ्य सेवाओं के निजीकरण को समाप्त करना।
·         स्वास्थ्य बजट को दोगुना करना।
·         बीमार का घर अस्पतालबीमारी का निदान दवा और आराम“ योजना शुरू करना।
अल्पसंख्यकों के बारे में
·         रंगनाथ मिश्र आयोग तथा सच्चर कमेटी की अनुशंसाओं को लागू करना।
·         अल्पसंख्यकों के शैक्षिक तथा आर्थिक उन्नयन के लिए उचित कदम।
·         प्रशासनपुलिस एवं सुरक्षा बलों में भेदभाव समाप्त कर मेरिट आधारित समुचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना।
·         अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति के मामलों में धार्मिक भेदभाव की समाप्ति।
चुनाव सुधारों के बारे में
·         चुनावों में समानुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली लागू करना।
·         चुनावों को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए उचित कदम तथा निर्वाचित प्रतिनिधियों की सम्पत्तियों की निगरानी के लिए अलग निकाय का गठन।
·         निर्वाचित प्रतिनिधि द्वारा स्वयं पार्टी छोड़ने अथवा उसके पार्टी से निष्कासन पर संबंधित निकाय से उसकी सदस्यता का समापन।
·         मान्यता प्राप्त पार्टियों को राज्य की ओर से वित्तीय सहायता और इस सम्बंध में कामरेड इन्द्रजीत गुप्ता समिति की सिफारिशों का अनुमोदन एवं क्रियान्वयन।
पुलिस सुधार
·         पुलिस कानून 1861 को निरस्त कर उसके स्थान पर राष्ट्रीय पुलिस आयोग की सिफारिशों के अनुसार लोकतांत्रिक कानून बनाना।
·         पुलिस को जनता के साथ मित्रवत रहने की शिक्षा देना और उन्हें मित्रवत बनाना।
·         पुलिस हिरासत में मौतों को रोकना और इस तरह की किसी भी घटना पर कठोर तथा त्वरित कार्यवाही।
·         अपराधों पर रोक के लिए पुलिस की जांच को पुख्ता करने के लिए अपराध विज्ञान प्रयोगशालाओं की जिला स्तर पर स्थापना जिससे अपराधियों को पकड़ने में पुलिस सक्षम हो सके और मुकदमों में सजा सुनिश्चित हो सके।
·         पुलिस द्वारा निर्दोष व्यक्तियों के खिलाफ किसी भी कार्यवाही पर सख्त कार्यवाही के लिए तंत्र विकसित करना। पुलिस द्वारा शारीरिक प्रताड़ना पर हर स्तर पर रोक।
·         एफआईआर दर्ज करने से जांच तक हर स्तर पर रिश्वतखोरी को समाप्त करना।
·         चौराहोंनाकों आदि पर अनवरत चलने वाली वसूली पर प्रभावी रोक। इस हेतु सीसीटीवी का तंत्र विकसित करना।
जल प्रबंधन
·         एक व्यापक जल प्रबंधन व्यवस्था पर अमलजिसमें नदियों को परस्पर इस ढंग से जोड़ना कि पर्यावरण पर असर न पड़ेबाढ़ नियंत्रणसिंचाईवर्षा जल संचयन एवं सभी के लिए पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्था शामिल है।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
·         भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अनुसंधान एवं विकास को प्रोत्साहित करेगी। इसके लिए राज्य स्तर पर सीएसआईआर जैसी संस्था की स्थापना करेगी।
धर्मनिरपेक्षता की रक्षा तथा साम्प्रदायिक कट्टरपंथ का विरोध
·         हर किस्म की साम्प्रदायिकताधार्मिक कट्टरपनभाषायीक्षेत्रीय तथा उग्र एवं अंध राष्ट्रवाद - जिससे हमारे समाज का एका और सौहार्द भंग होता है - के विरूद्ध सशक्त अभियान।
·         धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा और उसे मजबूत करना।
·         भाकपा हर तरह के जातिवादी भेदभाव और जातिवाद के राजनैतिक लाभ उठाने की हर कोशिश को समाप्त करेगी।
संसदीय लोकतंत्र की रक्षा
·         भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करेगी।
·         विधान सभा एवं विधान परिषद की साल भर में कम से कम 100 दिनों तक बैठकों के आयोजन को सुनिश्चित करेगी।
·         नीतिगत फैसलों - जिनका जनमानस पर व्यापक प्रभाव होना हैपर विधायिका की मुहर को आवश्यक करना।
·         निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा संसदीय प्रक्रिया में उनकी सहभागिता की रिपोर्ट को संबंधित जन प्रतिनिधि के क्षेत्र में जनता को सूचित करना।
अन्य
·         आवास के अधिकार को वैधानिक अधिकार बनाने की दिशा में कार्य।
·         सार्वजनिक एवं सहकारी क्षेत्र की पिछली सरकारों द्वारा बेची गयी परिसंपत्तियों का राष्ट्रीयकरण।
·         विद्यालयों को वित्तविहीन मान्यता की व्यवस्था की समाप्तिवर्तमान वित्तविहीन विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के शिक्षकों को राज्य द्वारा वेतन भुगतान की व्यवस्था में लाना।
·         शिक्षा-मित्रोंमध्यान्ह भोजन रसोईयाआशा बहुओंआंगनबाड़ी वर्कर्स की सेवाओं का नियमितीकरण एवं वेतन भुगतान।
·         विकलांग व्यक्ति कानून 1995 में प्रभावी अमल जिससे उन्हें अपनी क्षमताओं के निर्माण के पर्याप्त अवसर मुहैया हो सकें।
·         वृद्धावस्थाविकलांग एवं विधवा पेंशन सभी पात्र व्यक्तियों को मुहैया कराना और प्रति माह पेंशन की राशि को कम से कम जीवन निर्वाह के स्तर पर लाना। इन योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करना। इन योजनाओं में पात्रता की परिभाषा में परिवर्तन जिससे उन सभी लोगों कोजिन्हें इसकी जरूरत हैइसमें शामिल किये जा सकें।
·         अधिवक्ता कल्याण निधि की राशि को बढ़ाकर दस लाख किया जायेगा।
                भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी इस घोषणापत्र में व्यक्त दृष्टिकोण के लिए प्रतिबद्ध है। इन बातों को मनवाने के लिए और 17वीं विधान सभा के चुनावों में प्रदेश की जनता के समर्थन से सफलता मिलने पर विधान सभा के अन्दर इन पर अमल के लिए संघर्ष करेगी।
                इसके लिए आवश्यक है कि 16वीं विधान सभा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के और कुल मिलाकर वामपंथ के विधायक अधिक से अधिक संख्या में चुन कर आयें।
                भाकपा प्रदेश के मतदाता भाइयों एवं बहनों से अपील करती है कि वह प्रदेश की जनता के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने और उसकी तमाम ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिये -
·         सर्वप्रथम भाकपा प्रत्याशियों को वोट दें।
·         भाकपा समर्थित प्रत्याशियों को वोट दें।



·         धर्मनिरपेक्षप्रगतिशीलसंवेदनशीलसंघर्षशील एवं मजबूत वामपंथी विकल्प के निर्माण का रास्ता प्रशस्त करें जिससे जनविरोधीभ्रष्ट और निरंकुश पूंजीवादी राजनीति पर लगाम लगाई जा सके।